28.1 C
New Delhi
September 19, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

चाण्डिल में लॉकडाउन रहा असरदार, आवश्यक सामग्री को छोड़कर अन्य सभी दुकाने रही बंद, सड़के रही सुनसान,फ्लैग मार्च निकाला

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: झारखंड राज्य में कोरोना वायरस के इस विकराल रूप को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा 2021 के 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाने को लेकर चाण्डिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने चाण्डिल मुख्य बाजार एवं डैम रोड एवं अन्य इलाकों मे फ्लैग मार्च किया। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह व सरकार के गाईड लाईन के मद्देनजर पुरे क्षेत्र में माइकिंग कर इसकी जानकारी दी ।माइकिंग के जरिये यह बताया गया कि केवल आवश्यक एवं अनिवार्य सेवा की दुकानें खुली रहेगी। गाईडलाईन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई किया जायेगा।वहीं फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासन ने चाण्डिल मुख्य बाजार को बंद कराया।सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुये बंद कराया।जिसके तहत जरूरतमंद सामानों की दुकानों के अलावे अन्य सभी दुकाने बंद रखी गई है।

वहीं चाण्डिल चौका रधुनाथपुर में सुरक्षा सप्ताह का असर देखने को मिली।चाण्डिल के दुकानदारों ने कोरोना के चेन को तोड़ने को लेकर अधिकांश दुकानें बंद रखी है। वहीं चौका में भी आवश्यक दुकानों को छोड़ सभी दुकाने बंद रहा।आप देख सकते हैं कि किस तरह चाण्डिल व चौका स्थित कान्डरा मार्ग के सड़कें पूरी तरह से सुनसान नजर आ रही है। सभी लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है। बहुत कम लोग ही अति आवश्यक काम पड़ने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलते हुए नजर आये। वहीं इधर चाण्डिल व चौका पुलिस भी लोगों को कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन कराने को लेकर जुटी हुई है।वहीं चाण्डिल बाजार में डीएसपी संजय कुमार सिंह,इंस्पेक्टर पास्कोल टोप्पो,चाण्डिल थाना प्रभारी सनोज कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी चाण्डिल नुतन कुमारी ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंस पालन करने की चेतावनी दी।

Related posts

कांग्रेस नेता हिकिम चन्द्र महतो हुआ रेल केस से हुए बरी। लोगों ने फूल माला पहना कर किया स्वागत।

गुरुचरण किस्कू और बुद्धेश्वर मार्डी को बनाया गया चांडिल बाजार समिति के मुख्य संयोजक

आजाद ख़बर

ग्रामीणों के सवाल पर निरुत्तर हुए स्वास्थ्य मंत्री, कोरा आश्वासन देकर चलते बने मंत्री बन्ना गुप्ता

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक