28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
अपराधक्षेत्रीय न्यूज़

अवैध लौह अयस्क कारोबार के फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अवैध लौह अयस्क कारोबार माफियाओं में मचा हड़कंप

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चौका थाना में दर्ज काण्ड संख्या-15/2021दिनांक 03/03/2021 को दर्ज अवैध लदे लौह अयस्क दोनों ट्रकों के मालिक (1)संजीव कुमार यादव पिता रघुवंश प्रसाद यादव सा.मनोहरटाँढ़ एवं(2) बिरनी यादव पिता स्व.हरि यादव सा. नाड़गा थाना बालुमाथ के रहने वाले ले को चौका पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुका है।वहीं दोनों गाड़ी के दोनों चालक मौकिम अंसारी व पिंटु यादव एवं अवैध लौह अयस्क कारोबार में संलिप्त अभियुक्त एडसन वाकर उर्फ ए.डी.चरनजीत सिंह उर्फ पाजी एवं अरविंद सिंह फरार चल रहे थे।चौका पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त के विरूद्ध उनके विभिन्न ठिकाने पर छापामारी किया जिसमें (1)मोकिम अंसारी को लातेहार से (2)एडसन वाकर उर्फ ए.डी को धनबाद से एवं (3)चरनजीत सिंह उर्फ पाजी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया।जहां सभी ने अपना अपना अपराध स्वीकार किया।इस अवैध लौह अयस्क कारोबार में एडसन वाकर द्वारा ट्रक मालिक से सम्पर्क कर ट्रक उपलब्ध कराकर अरविंद सिंह(गाड़ी ट्रान्सपोर्टर) को माल उठाने ढोने व खपाने के लिये दिया था।अवैध लौह अयस्क कारोबारी को चरनजीत सिंह द्वारा फोरव्हीलर से स्कोर्ट कर बाँसपानी बड़बील उड़िसा से लोड कर आसपास के क्षेत्र में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी से लौह अयस्क माफियाओं में हड़कंप मची हुई है।

Related posts

हाथी से मृत के परजनों से मिले विधायक सविता महतो, किया आर्थिक सहयोग

सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहीत भूमि के रैयतों को नहीं मिला मुआवजा

आजाद ख़बर

बीएड कॉलेज कदमा में झारखण्ड छात्र मोर्चा ने वीसी का किया घेराव

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक