30.1 C
New Delhi
July 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

ईचागढ़ विधायक के लोकप्रियता से आजसू घबराया है:बुद्धेश्वर मार्डी

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: नीमडीह के बामनी गाँव में पिछले दिनों पुलिस व ग्रामीणों के बीच जो संघर्ष (झड़प )हुआ उक्त घटना में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो द्वारा प्रशाशन को दबाव देकर आजसू नेता हरेलाल महतो को नामजद आरोपी बनाने के बयान पर झामुझो जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रविवार को कहा कि सविता महतो पर लगाया गया आरोप बेवुनियाद है।वहीं मार्डी ने आजसू नेता हरेलाल महतो पर आरोप लगाते हुये कहा पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुये झड़प के मुख्य आरोपी बुलबुल पातर ने स्पष्ट शब्दों में आजसू नेता हरेलाल महतो को दोषी मानते हुये फंडिग करने की बात स्वीकार किया है।उन्होंने कहा एक तरफ जहाँ पुरा झारखण्ड स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मना रहा है।

वहीं दुसरी और आजसू नेता हरेलाल महतो ने जनता को गुमराह कर कोरोना काल में धार्मिक मेला को फंडिग देकर धार्मिक मेला आयोजन को बढ़ावा देने का काम किया है।मार्डी ने प्रशासन से माँग किया है कि जो भी दोषी है,उस पर कड़ी कारवाई हो एवं जो निर्दोष है उस पर बेवजह कारवाई नही हो। इचागढ़ के जनता पर अमन चैन व शान्ति बना रहे।उन्होंने सवाल खड़ा करते हुये कहा है कि सरकार के द्वारा जारी कोविड19के नियम को उल्लंघन करने का किसी को अधिकार नहीं है ।आजसू नेता हरेलाल महतो को इसका जबाब जनता को दे।ईचागढ़ की जनता सब देख रही है।जनता इसका जबाब देगी।

Related posts

स्थानीय विधायक द्वारा अस्पताल का बिल करवाएगा माफ: पोटका

विधायक ने किया जामडीह में बंदोबस्ती जमिन पर्चा का वितरण

आजाद ख़बर

प्रखंड अध्यक्ष आनंद दास को झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया सम्मानित

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक