24.1 C
New Delhi
September 19, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

कोरोना संक्रमित तक भोजन पहुंचायेगी श्री श्याम कला भवन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: कोरोना के बढ़ते संक्रमण देखते को देखते हुए श्री श्याम कला भवन के द्वारा सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल में श्री श्याम भोजनम योजना की शुरुआत की गई है। श्री श्याम कला भवन के सचिव संजय चौधरी कहा कि लोग कोरोना से तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना की वजह से कई घरों के पूरा परिवार संक्रमित हो गया है। ऐसे में संक्रमित परिवार के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में श्री श्याम कला भवन संक्रमित परिवार को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी ली है।श्री श्याम कला भवन के तहत श्री श्याम भोजनम योजना के तहत संक्रमित परिवार के घर तक निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए श्री श्याम कला ने हेल्पलाइन न0 जारी किया है। संक्रमित परिवार निशुल्क भोजन के लिए 94313 74890 एवं 700 4614623 नंबर पर कॉल कर सकते है। श्री श्याम कला भवन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों से सरकार के गाइडलाइन का पालन करने का अपील किया है।

Related posts

सिरूम में लगा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर

आजाद ख़बर

प्राचार्य को स्मृति चिन्ह देकर किया विदाई

आजाद ख़बर

आंगनबाड़ी सविका व साहियाओं को गंभीर बीमारी से ग्रेसित संबंधित दी गई प्रशिक्षण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक