31.1 C
New Delhi
October 5, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

चांडिल अनुमंडल का 18 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मना

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। चांडिल अनुमंडल कार्यालय का 18 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। मंगलवार को सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल कार्यालय में झामुमो विधायक सविता महतो ने 6 पाउंड का केक काटकर चांडिल अनुमंडल का 18 वां स्थापना दिवस मनाया। अनुमंडल के स्थापना दिवस को लेकर अनुमंडल कार्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया था । इस मौके पर विधायक सविता महतो एवं अन्य पदाधिकारियों ने कोरोना वैरियर्स को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर ईचागढ़ की झामुमो विधायक सविता महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिये जो भी सहयोग करने की जरूरत होगी वे करेंगे। क्षेत्र का विकास करना प्राथमिकता है। चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि जिस उद्देश्य चांडिल अनुमंडल का निर्माण हुआ था आने वाले समय मे जन आकांक्षा पर खरा उतरेगा। इस मौके पर एडीसी सुबोध कुमार, डीडीसी प्रवीण गागराई,आइटीडीए डायरेक्टर संदीप दोराय बुरु, चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा, सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह,चिकित्सा पदाधिकरी डॉ0 एच एस शेखर,बीडीओ मनीष कुमार, झामुमो नेतसुखराम हेम्ब्रम, चारूचाँद किस्कु तरुण डे आदि उपस्थित थे।

Related posts

निरीक्षण में नदारद मिले पोटका प्रखंड के पदाधिकारी

आजाद ख़बर

8जनवरी को आदिवासी कुड़मी समुदाय द्वारा 11जिला के उपायुक्त को सौपेंगे ज्ञापन

आजाद ख़बर

चाण्डिल अनुमंडल अस्पताल में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया कोविड-19 का टीकाकरण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक