20.1 C
New Delhi
November 24, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

बरकाखाना टाटा पैसेंजर ट्रेन चालू करने की मांग को ले डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बरकाकाना टाटा पेसेंजर ट्रेन को चालू करने को लेकर चांडिल स्टेशन मास्टर के द्वारा डीआरएम आद्रा डिवीजन को ज्ञापन सौंपा गया। सरायकेला खरसावां जिला सचिव बिशेश्वर महतो ने कहा कि कोविड-19 जैसे बड़ी महामारी के कारण बरकाकाना टाटा सवारी गाड़ी को बंद किया गया था। हालांकि कोविड-19 की सामान्य स्थिति को देखते हुए राज्य में अन्तराजीय बस ,सवारी गाड़ी को चालू कर दिया गया।परन्तु टाटा बरकाखाना पेसेंजर ट्रेन नहीं चलने से आम जनता व छात्रों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है।बताते चले कि तिरूलडीह बाकारकुड़ी सुईसा लेटेमदा झीमड़ी क्षेत्र की किसान छात्रों व आम जनता के आवागमन की लाईफ लाईन मानी जाती है।

ऐसे में अब स्कुलकॉलेज एवं विश्वविद्यालय खुल चुका है, नियमित कक्षाएं व परीक्षाएं भी हो रही है। लेकिन चांडिल, जमशेदपुर व सरायकेला मे पढ़ाई करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं बरकाकाना-टाटा ट्रेन नहीं चलने से आवाजाही में दिक्कतें हो रही है। ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टुडेंट आर्गेनाइजेशन ने विद्यार्थियों एवं जनमानस की समस्याओं को देखते हुए बरकाकाना टाटा पेसेंजर ट्रेन को को अविलंब चालू करने की मांग डीआरएम से की है।

Related posts

सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी ने बंद को लेकर दी कड़ी प्रतिक्रिया

आजाद ख़बर

बारिश के चलते कच्ची सड़कों पर भरा पानी, पानी से होकर निकलने को हैं मजबूर बस्ती के लोग

आजाद ख़बर

शहीद दुसा युगल मेमोरियल क्लब की और से टीम संघर्ष परिवार जमशेदपुर ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक