32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

बरकाखाना टाटा पैसेंजर ट्रेन चालू करने की मांग को ले डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बरकाकाना टाटा पेसेंजर ट्रेन को चालू करने को लेकर चांडिल स्टेशन मास्टर के द्वारा डीआरएम आद्रा डिवीजन को ज्ञापन सौंपा गया। सरायकेला खरसावां जिला सचिव बिशेश्वर महतो ने कहा कि कोविड-19 जैसे बड़ी महामारी के कारण बरकाकाना टाटा सवारी गाड़ी को बंद किया गया था। हालांकि कोविड-19 की सामान्य स्थिति को देखते हुए राज्य में अन्तराजीय बस ,सवारी गाड़ी को चालू कर दिया गया।परन्तु टाटा बरकाखाना पेसेंजर ट्रेन नहीं चलने से आम जनता व छात्रों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है।बताते चले कि तिरूलडीह बाकारकुड़ी सुईसा लेटेमदा झीमड़ी क्षेत्र की किसान छात्रों व आम जनता के आवागमन की लाईफ लाईन मानी जाती है।

ऐसे में अब स्कुलकॉलेज एवं विश्वविद्यालय खुल चुका है, नियमित कक्षाएं व परीक्षाएं भी हो रही है। लेकिन चांडिल, जमशेदपुर व सरायकेला मे पढ़ाई करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं बरकाकाना-टाटा ट्रेन नहीं चलने से आवाजाही में दिक्कतें हो रही है। ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टुडेंट आर्गेनाइजेशन ने विद्यार्थियों एवं जनमानस की समस्याओं को देखते हुए बरकाकाना टाटा पेसेंजर ट्रेन को को अविलंब चालू करने की मांग डीआरएम से की है।

Related posts

रामगढ़ जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए बड़े स्तर पर लोगों की कोरोना जांच की जाए: उपायुक्त

आजाद ख़बर

राष्ट्रीय अटल सेना द्वारा मुस्लिम परिवारों के बीच मासक का वितरण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक