26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

विधायक सविता महतो ने किया तीन पीसीसी सड़क का उद्घाटन

कमल सिंह मुण्डा (संवाददाता तिरुलडीह)

तिरूलडीह। जिला परिषद के द्वारा 15 वां वित्त आयोग से बनने वाली पीसीसी सड़क का ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने तीन पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने ईचागढ़ प्रखंड ने चिमटिया में 565 फीट, सालुकडीह तथा तिरुलडीह में 300 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। विधायक ने बताया कि तीनों पीसीसी का निर्माण पन्द्रह लाख तैंतालीस हजार चार सौ रुपए की लागत से पीसीसी सड़क बनाया जायेगा। विधायक ने बताया तीनों पीसीसी का निर्माण होने से ग्रामीणों को बरसात के दिनों में यातायात पर सहुलियत होगी। मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी देवी, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया पंचानन पातर, पंसस विजय महतो, डॉ भूषण मुर्मू, आदि उपस्थित थे।

Related posts

शरारती तत्वों ने लगाई जंगल में आग

जंगल की नहर से गांव तक कच्ची नाली बनाकर सिंचाई का पानी का व्यवस्था कर रहें हैं ग्रामीण

हल्दिया गाँव के टोला ढीपासाई में दो वर्ष से सोलर जलमीनार ठप, पेयजल संकट

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक