30.1 C
New Delhi
July 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

बिजली गुल होते ही नेटवर्क प्राब्लम की समस्या से जूझते लोग

पोटका। दिनोदिन मोबाइल का क्रेज लोगों में बढ़ते जा रहा है। समाचार से लेकर पठन-पाठन तक के कार्य और गृहिणियों की रसोई भी इसी से संवरने लगी है। परंतु, कंपनियों के खराब नेटवर्क की सेवा से लोग परेशान हैं। बिजली के कटते ही मोबाइल का नेटवर्क भी सताने लगता है। यह समस्या पिछले तीन माह से जारी है। यह स्थिति अकेले रिलायंस जियो के उपोभोक्ताओं के साथ ही है। कंपनि झूठे आश्वासन के अलावा इसके सुधार में कोई संजीदगी नहीं दिखा रही। उपभोक्ताओं का कहना है कि कंपनियां जब टू-जी की सेवा को विस्तार देते हुए फोर-जी का प्लान लेकर आईं तो दावा किया की लोगों को नेटवर्क समस्या की जलालत नहीं झेलनी पड़ेगी।

इसी संदर्भ में अपनी और जनसमस्याओंं को साझा करतेे हुए कांग्रेस के युवा नेता सैयद जबीउल्लाह ने बताया केेे दरअसल टावर ऑपरेटर द्वारा तेल की चोरी की जा रही है जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करनाा पड़ रहा है। उन्होंनेे चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि कंपनी अगर संजीदगी केेे साथ इस मुद्दे का निवारण नहीं करती तो कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है, क्योंकि ऐसा नहीं करने से लोग विवश होकर दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट करना शुरू कर देंगे।

 

Related posts

विधायक ने किया दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन

आजाद ख़बर

खड़ी ट्रक में लगी आग,जलकर हुआ खाक

आजाद ख़बर

12 सितंबर को सेवा सर्वोपरि समिति ने चौका हाई स्कूल में लगाएगा रक्तदान शिविर

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक