27.1 C
New Delhi
July 1, 2025
अपराधक्षेत्रीय न्यूज़

सास ने गर्भवती पुत्रवधू को दावली से मारकर उतारा मौत के घाट

जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)

चांडिल। रविवार को वधू बेटे के प्रेम विवाह से नाराज उसकी मां ने अपनी गर्भवती पुत्रवधु को लोहे के दावली से मारकर हत्या कर दी। मामला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना क्षेत्र में आने वाली झाबरी गांव की है। घटना के बाद भवानी लायक खून से लथपथ घर के आंगन में गिरी पड़ी रही। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब आठ बजे अपने ही 19 वर्षीय गर्भवती पुत्रवधू भवानी लायक को सास गीता देवी ने धारदार हथियार दावली से मारकर हत्या कर दिया। इधर घटना को अंजाम देने के बाद भवानी लायक की सास गीता देवी मौके से फरार हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद रिश्तेदार एवं चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार घटनास्थल पहुंचे।पुलिस ने खून से लथपथ भवानी लायक को एंबुलेंस से चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने के बाद मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतका के पति दीनबंधु लायक झांबरी स्थित पेट्रोल पंप में काम करता है। उसने बताया की एक वर्ष पहले ही भवानी लायक से वह प्रेम विवाह किया था। जिससे उसकी मां खुश नहीं थी। तथा अक्सर लड़ाई झगड़ा किया करती थी।पुलिस हत्या के आरोपी उसकी सास गीता देवी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद झाबरी गांव के मातम पसर गया।

Related posts

कोरोना महामारी को राज्य आपदा सूची में शामिल करने की मांग: झारखंड

आजाद ख़बर

कड़ाके की ठंड और चलता हुआ शीतलहर को देखते हुए विभिन्न चौक चौराहे पर अलाप जलाने की व्यवस्था की गई

आजाद ख़बर

गश्ती के दौरान अवैध लकड़ी पीकॲप वाहन पूलिस के हत्थे चढ़ी: मझगाँव

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक