समाचार डेस्क दिल्ली (ज़मीर आज़ाद)
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में प्रशासन, 2022 तक जल जीवन मिशन के तहत शत-प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल-जल कनेक्शन के दायरे में लाने के अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं।
केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन ने दो वर्षों में 4 लाख 62 हजार नल-जल कनेक्शन उपलब्ध कराये हैं। जल जीवन मिशन, जम्मू-कश्मीर के मिशन निदेशालय द्वारा तैयार की गई रूपरेखा के पहले चरण में दो जिलों श्रीनगर और गांदरबल के 11 प्रखंडों, 3 सौ 83 पंचायतों और 9 सौ 25 गाँवों को शत-प्रतिशत नल-जल कनेक्शन के दायरे में लाया गया।
केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन ने सितंबर 2022 तक जम्मू कश्मीर के सभी 20 जिलों को जल जीवन मिशन के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है।
SOURCE: AIRN