
शिमला में एक हजार 3 सौ 76 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से नए उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कल शिमला में हुई राज्य एकल खिड़की स्वीकृति व अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक में ये स्वीकृति दी गई है। इससे करीब दो हजार दो सौ से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।