भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी स्मार्ट सिटी रियल टाईम रैकिंग में स्मार्ट सिटी रांची अब चौथे नंबर पर पहुंच गई है। तेजी से चल रहे विकास परियोजनाओं की वजह से पिछले माह तक देश के 100 शहरों में 11वें स्थान पर रहीं स्मार्ट सिटी रांची की रैकिंग में सुधार हुआ है। स्मार्ट सिटी के विकास के पैमाने पर राज्यों की श्रेणी में जारी रैंकिंग में झारखंड लगातार नंबर वन पर बना हुआ है। इस रैंकिंग में देश के टॉप टेन स्मार्ट सिटी की बात करें तो प्रथम स्थान पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, दूसरे स्थान पर इंदौर, तीसरे स्थान उदयपुर, चौथे स्थान पर रांची, पांचवें स्थान पर सूरत, छठे स्थान पर वाराणसी, सातवें स्थान पर भुवनेश्वर, आठवें स्थान पर आगरा, नौवें स्थान पर अहमदाबाद और दसवें स्थान पर विशाखापत्तनम का नाम शामिल हैं।
Related posts
Click to comment