
समाचार डेस्क दिल्ली: पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। आज फाइनल मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम-रुंगफान को 21-16, 21-8 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। यह सिंधु का वर्ष का दूसरा खिताब है। उन्होंने जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था।
https://twitter.com/Pvsindhu1/status/1508145423558529026?s=20&t=Fc-vuAqb-cSStKSEF7RWRw
आज ही पुरूष सिंगल्स के फाइनल में एच.एस. प्रणय को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हार का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाडी पी.वी. सिन्धु को स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर बधाई दी है। मोदी ने कहा कि सिन्धु की जीत से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।