
REPRESENTATIONAL IMAGE
समाचार डेस्क दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के तराल इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है कि मुठभेड में मारा गया एक आतंकवादी सफात मुजफ्फर सोफी अंसार गजवात-उल हिंद तथा दूसरा आतंकवादी उमर तेल लश्करे तैयाबा आतंकी गुट का था। ये दोनों आतंकवादी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खानमोह के सरपंच समीर अहमद की हत्या सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे।