अपराध क्षेत्रीय न्यूज़

वैशाली पुलिस ने पकड़ा लूटेरों का शातिर गिरोह, मास्टरमाइंड की गलती ने खोल दी पोल

वैशाली पुलिस ने पकड़ा लूटेरों का शातिर गिरोह, मास्टरमाइंड की गलती ने खोल दी पोल
वैशाली पुलिस ने पकड़ा लूटेरों का शातिर गिरोह, मास्टरमाइंड की गलती ने खोल दी पोल

18 दिसंबर, वैशाली (वैशाली, बिहार):  वैशाली पुलिस ने राहगीरों और यात्रियों को झांसा देकर लूटपाट करने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह के पीछे पुलिस पिछले चार महीनों से लगी हुई थी। आखिरकार गिरोह के मास्टरमाइंड की एक छोटी-सी गलती के कारण पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही।    

सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि सितंबर और अक्टूबर माह में हाजीपुर सदर थाना एवं काजीपुर थाना क्षेत्र में लूट की दो घटनाएं हुई थीं। इन घटनाओं में अपराधियों ने राहगीरों को मदद करने का झांसा देकर उन्हें अपना शिकार बनाया था।    

एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड रामप्रवेश राम लूट की एक घटना के दौरान अपनी ही दरियादिली के कारण पुलिस की पकड़ में आ गया। दरअसल, लूट के दौरान पीड़ित व्यक्ति ने रामप्रवेश राम से गुहार लगाई कि उसका मोबाइल बंद है और वह अपने मोबाइल से घर पर बात करवा दे। रामप्रवेश ने मानवता दिखाते हुए पीड़ित को अपने मोबाइल से घर बात करवा दी। इसी मोबाइल कॉल के आधार पर पुलिस रामप्रवेश राम तक पहुंच गई और उसे स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।    

पुलिस पूछताछ में रामप्रवेश राम ने हाजीपुर सदर और काजीपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। एसडीपीओ ने बताया कि रामप्रवेश मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में पहले छह साल की सजा काट चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस गिरोह का गठन किया और लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा।    

उन्होंने बताया कि इस गिरोह में कुल तीन सदस्य शामिल हैं। मास्टरमाइंड रामप्रवेश राम की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि उसके दो अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।