धर्म

मानगो गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा और सेवा भाव से सम्पन्न हुआ ‘सफ़र-ए-शहादत सप्ताह’

मानगो गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा और सेवा भाव से सम्पन्न हुआ ‘सफ़र-ए-शहादत सप्ताह’
मानगो गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा और सेवा भाव से सम्पन्न हुआ ‘सफ़र-ए-शहादत सप्ताह’

जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा साहिब में शहीदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित ‘सफ़र-ए-शहादत सप्ताह’ का समापन श्रद्धा, अनुशासन और गुरमत मर्यादा के साथ भव्य रूप से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दो महीनों से चल रहे पावन सहज पाठ के समापन से हुई। इसके बाद छोटी बच्ची प्रभजोत कौर ने दो दिनों तक गुरमत विचार साझा कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। वहीं बहन मनप्रीत कौर ने कथा विचार प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

समागम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने प्रतिदिन कविताएं और कीर्तन सोहिला का पाठ किया, जिससे वातावरण और भी पावन हो गया। 25 दिसंबर से भाई अमरीक सिंह जी (चंडीगढ़) ने गुर इतिहास की गहन कथा सुनाकर साहिबजादों और गुरु घर की शहादतों को जीवंत किया।

प्रतिदिन शाम को रहिरास साहिब का पाठ, सुखासन और अरदास की सेवा कभी बच्चों, कभी स्त्री सत्संग सभा, कभी नौजवानों और कभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से संपन्न हुई। यह साझा सेवा और एकता का सुंदर उदाहरण बना।

27 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश दिवस पर विशेष गुरमत समागम आयोजित किया गया। 28 दिसंबर को रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर और स्वास्थ्य जांच कैंप लगाकर गुरबाणी के “सरबत का भला” के संदेश को कर्म रूप दिया गया।

लंगर की सेवा प्रतिदिन नौजवानों और स्त्री सत्संग सभा की बहनों ने प्रेम और नम्रता से निभाई। साथ ही दूध का लंगर भी लगाया गया।

समागम में सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सुखविंदर सिंह राजू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, सुखदेव सिंह बिट्टू, जुझार सिंह, नवनीत सिंह, जगराज सिंह, सपिंदर सिंह, हाशमीत सिंह, जगजीत सिंह, जसकीरत सिंह, जसकरण सिंह, गुरमनप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह, राजू पांडेय और अर्श सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सेवादारों, प्रचारकों, डॉक्टर साहिबान और प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का हृदय से धन्यवाद किया गया। अंत में वाहेगुरु से सभी पर अपार कृपा बनाए रखने की अरदास की गई।