30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर का सोलर पैनल चोरी,पुलिस कर रही हैं छानबीन

मझगाँव: मझगाँव थाना क्षेत्र के कुदाहातु गांव निवासी महादेव तिरिया  की जमीन पर बीएसएनएल टावर में सोलर प्लेट लगाया गया था। इसे रविवार रात चोरों ने चुरा लिया। इस संबंध में जमीन मालिक व गार्ड महादेव तिरिया  ने बताया कि कुदाहातु गांव के दक्षिण दिशा में बीएसएनएल टॉवर के  सोलर प्लेट लगाया गया था। इसमें कुल 10 पीस सोलर प्लेट लगाये गए थे जो चोरी हो गई।उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के मोबाइल  टावर की ऊर्जा की जरूरत के लिए  सोलर पैनल लगाये गए थे।आवेदन में कहा गया है कि रविवार को जब वे टावर के पास पहुंचते तो देखा कि वहां लगे सोलर प्लेट गायब है।
इस संबंध में मझगाँव थाना में लिखित आवेदन देकर  पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts

मानसिक रोगों का इलाज डॉक्टर कर सकते हैं ना कि ओझा गुनी

जयपाल सिंह का मनाया गया 118 वां जन्म जयंती‌

आजाद ख़बर

झारखंड के विभिन्न जिलों में कोविड-19 वैक्सीन अभियान चलाया गया

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक