33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

कच्ची सड़क जर्जर, लोंगो को परेशानी

कुमारडुँगी प्रखंड के ग्राम पँचायत बेड़ामुन्डई मुख्य सड़क से टोला गिरियागुटु जाने वाली सड़क करीब एक किलोमीटर तक कच्ची सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई है। कच्ची सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। बरसात में सड़क में गड्ढे में पानी भर जाने से इस मार्ग पर आवाजाही लगभग बंद हो जाती है। कारण यह है कि कच्ची सड़क पर लोंगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व गिरिया गुटु जाने वाली करीब एक किलोमीटर कच्ची सड़क में मिट्टी मुरमीकरण हुआ था तो लोगों में आस जगी थी कि यह सड़क अब पक्की करण होगी जिससे आम ग्रामीणों को सुविधा होगी।

Related posts

मानसिक रूप से विकलांग नाबालिग लड़की हुई गुम…थाना में कराया सन्हा दर्ज….

पुरुष एवं महिला फुटबॉल प्रतियोगिता एवं बच्चों के लिए संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आजाद ख़बर

विमान स्पाइसजेट की सीट संख्या सत्रह-ए और पच्चीस-डी के यात्री पाजिटिव पाए गए: अण्डमान निकोबार

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक