36.8 C
New Delhi
April 28, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

राशनकार्ड में भारी अनियमता, गरीब लाभुक हैं परेशान : झारखंड

राशनकार्ड में नाम छटनी को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी दिखी… 

मझगाँव: कुमारडुँगी प्रखण्ड के ग्राम ईठर के ग्रामीणों का कहना है कि डीलर द्वारा भारी लापरवाही किया गया है मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की नए सूची में लगभग 15 ग्रामीणों के नाम न होने की बात को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि न ही अतिरिक्त डुप्लीकेट यूआइडी वाले राशन कार्डधारी था और न ही वैसे राशन कार्डधारी जिनका आधार दो राशन कार्ड में दर्ज है फिर भी छटनी हो गई । जबकि अपात्र राशन कार्डधारी जो अहर्ता नहीं रखते हैं, वैसे सभी राशन कार्डधारियों को चिन्हित कर राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई की जानी चाहिए थी । सरकार की तरफ से राशन उपलब्ध हो रही थी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से जहाँ हम बेरोजगार हो गये हैं वहीं कार्ड छटनी से अब हमें भुखा रहना पड़ेगा । ग्रामीणों ने सम्बंधित पदाधिकारी से जाँचकर इस समस्या से निदान कराने की बात कही है ।

Related posts

सैकड़ों लोगों द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया: पोटका

आजाद ख़बर

हाथीयों का झुंड ने धान व फसलों को किया नष्ट

आजाद ख़बर

सीएस ने सामुदायिक केंद्र मझगाँव के कोविड-19 कोल्ड स्टोरेज का किया निरिक्षण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक