33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

अंचल निरिक्षक ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की: झारखंड

मझगाँव: झींकपानी अंचल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को मझगाँव थाना में अंचल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों  के साथ मासिक अपराध की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अपराध रोकने को लेकर कई निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए। अंचल निरिक्षक ने बारी-बारी से सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना में होनेवाले अपराध एवं उक्तवाद पर कड़ी नजर रखने, सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। जिससे अपराधियों नकेल कसा जा सके साथ ही ओड़िशा के घाघरबेड़ा थाना प्रभारी की उपस्थिति में सूचना का आदान-प्रदान करने का भी निर्णय लिया ताकि एक-दूसरे इलाके के बारे में सभी को जानकारी रहे।

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर वाहन चेकिंग करने, अपराधियों की सूची बनाकर उन पर नजर रखने, सत्यापन करने, विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों को सुरक्षा व्यवस्था देने, बैंक एवं पेट्रोल पंप पर बैंक के प्रबंधक एवं पेट्रोल पंप के मालिकों के साथ बैठक कर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया। मौके पर मझगाँव थाना प्रभारी अकील अहमद,संजीव कुमार कुमारडुँगी थाना प्रभारी महेन्द्र प्रसाद राय ओड़िशा के घाघरबेड़ा थाना प्रभारी मुक्ती कुमार कुल्लु आदि उपस्थित थे ।

Related posts

पुतला दहन कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है झामुमो: विशाल चौधरी

आजाद ख़बर

चौका मे सास ने अपनी बहु की कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतारा

आजाद ख़बर

प्लाज्मा दान कर इंसानियत का परिचय नजर देते आए अमिताभ चटर्जी

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक