एसडीपीओ ने दिया कई दिशा निर्देश…
मझगाँव: मझगाँव प्रखण्ड में बालु माफिया के अवैध बालु ढुलाई को अंजाम दे रहे हैं। गाड़ासाई, सादोम साई, गुड़गांव, कंटाबिला बालू घाट पर एसडीपीओ प्रदीप उराँव, इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता, मझगाँव थाना प्रभारी अकील अहमद और अंचल निरिक्षक दिलीप सरकार ने दिन करीब 12.00 बजे से 2.30 बजे तक सभी घाटों में संयुक्त रूप से छापेमारी की। इससे अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पुलिस बल देख अवैध बालू कारोबार में लगे लोग अपनी गाड़ियों के साथ भाग खड़े हुए। आसनपाठ पँचायत व बलियापोसी पँचायत के नदी घाट में अवैध बालू कारोबार में ट्रैक्टर की भूमिका सबसे ज्यादा होती है। बालु को घाट से ट्रैक्टर के सहारे आस पास क्षेत्र में उन्हें स्टॉक किया जाता है।
अवैध बालू ढुलाई को लेकर एसडीपीओ जगन्नाथपुर के प्रदीप उराँव ने उपस्थित थाना प्रभारी एंव उनके सहयोगियों कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में अवैध रुप से बालु का उठाव नहीं होना चाहिए । पकड़े गये आरोपी पर सख्त कानुनी कार्रवाई करने की बात कही ।