26.8 C
New Delhi
April 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

बीडीओ सह एमओ बीरेंद्र किड़ो से अभिलम्ब अनाज दिलवाने की मांग: झारखंड

मझगाँव के ताड़ापाई के राशन लाभुकों द्वारा 5 किलोमीटर पैदल पहूँचे प्रखण्ड कार्यालय…

कुमकुम महिला समिति के संचालिका के खिलाफ लगाया आरोप..

अन्य डीलर से राशन दिलाने की माँग की…

मझगाँव: मझगाँव प्रखण्ड के पड़सा पंचायत अन्तर्गत ताड़ापाई के जन वितरण प्राणाली के लाभुकों ने 5 किलोमीटर पैदल चलकर मझगाँव प्रखण्ड कार्यालय पहूँचे । बीडीओ सह एमओ बीरेंद्र किड़ो से अभिलम्ब अनाज दिलवाने की मांग की है । लाभुकों के अनुसार खाद्य आपुर्ती विभाग ने कुमकुम महिला समिति द्वारा ताड़ापाई के लाभुको को अनाज वितरण करवाने की अनुमति दी है लेकिन कुमकुम महिला समिति के संचालिका कार्डधारियों के साथ अभद्र व्यवहार करती है व अनाज भी कम देने की शिकायत की है । जिसके चलते कार्डधारियों ने विरोध कर कुमकुम महिला समिति से अनाज नही लेने का निर्णय लिया था। संबंधित कर्मी द्वारा पूर्व में जांच पड़ताल कर कुमकुम महिला समिति को बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं कुमकुम महिला समिति को निलबंध मुक्त कर सम्वंधित विभाग दोबारा आवंटन देना चाहते है। जिसके चलते कार्डधारियों ने कड़ी विरोध कर 5 किलो मीटर पैदल चलकर बीडीओ सह एमओ बीरेंद्र किड़ो से मिले।

ग्रामीण मुण्डा जुमाल सिंह कोंडाकेल समेत वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौप कर मांग किया कि कुमकुम महिला समिति से हम सब 169 कार्डधारी अनाज नही लेने का निर्णय लिया है । हम लोगों का तत्काल सितम्बर माह का आवंटन मो मुख्तार अहमद को दिया जाए। बीडीओ ने अश्वासन दिया था कि जल्द ही सभी लाभुको को अनाज मिल जाएगा। मालुम हो कि 10 दिन पूर्व भी सैकड़ों कार्डधारियों ने पैदल मार्च कर अनाज की मांग के लिए प्रखण्ड कार्यालय पहूँचे थे । अनाज नही मिलने के कारण दोबारा मांग पत्र सौंपा गया है।

Related posts

सात दिवसीय बारह ज्योतिर्लिंग का दर्शन मेला का विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

गोविन्दपुर डिस्पेंसरी रोड में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का उद्धघाटन

आजाद ख़बर

तिलका मांझी का मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी को चाण्डिल पुलिस ने भेजा जेल

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक