रक्त संग्रह के क्षेत्र में झारखंड को अग्रणी बनाने की पहल तेज कर दी गई है। राज्य एड्स नियंत्रण समिति इसके लिए कई कदम उठा रही है। इस सिलसिले में कल से पंद्रह अक्तूबर तक पूरे राज्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। समिति के परियोजना निदेशक राजीव रंजन ने रांची में पत्रकारों को बताया कि इस विशेष अभियान को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि इन पंद्रह दिनों में पचास हजार यूनिट रक्त संग्रह करने की योजना है। श्री रंजन ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण काल में बाइस मार्च से तेइस सितंबर के बीच राज्य में संतानबे हजार छह सौ बारह यूनिट रक्त का संग्रह किया गया और एक लाख पांच हजार बावन यूनिट रक्त का वितरण किया गया। परियोजना निदेशक ने बताया कि राज्य एड्स नियंत्रण समिति कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को प्लाजमा दान के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक दो सौ दस यूनिट प्लाजमा का संग्रह किया गया है और दो सौ यूनिट का वितरण भी किया गया है।
Related posts
Click to comment