18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य विवाद

फिक्स डिपॉजिट में 3 साल में 2 गुना का प्रलोभन देकर 50 लाख रुपए की ठगी: झारखंड

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

कोवाली थाना क्षेत्र के टांगरायन में भोले भाले गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को 500 से 30 हजार तक फिक्स डिपॉजिट में 3 साल में 2 गुना का प्रलोभन देकर जुड़ी सरमदा ग्राम पंचायत औद्योगिक सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा लगभग 50 लाख रुपए की ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है, गांव के निवेशक अब अपने पैसे के लिए भटक रहे हैं।

गाँव के ही घासीराम मंडल पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है वहीं भावेश मंडल का कहना है कि सारे पैसे को लोन में दिया गया था जो डूब चुका है जिसके कारण हम सब देने के लिए असमर्थ है। ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना मनोज सरदार को दी उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हम सबने मजदूरी कर एक एक पाई जोड़ कर पैसा जमा किया था ताकि बुढ़ापे में कुछ सहयोग मिल सके लेकिन अब हाता स्थित कार्यालय भी बंद हो चुकी हैं गांव के लोग न्याय के गुहार को लेकर जमशेदपुर उपायुक्त एवं एसपी से शिकायत करने की बात कही।

Related posts

उद्यमियों के विरोध पर टाटा स्टील के अधिकारी बैरंग लौटे

आजाद ख़बर

डॉक्टर के हड़ताल से मरीजों की बढ़ी परेशानी, दूर-दूर से आये मरीज लौटे बेरंग

आजाद ख़बर

पहले चरण के लिये आज शाम चुनाव प्रचार थम जायेगा: बिहार

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक