34 C
New Delhi
May 2, 2024
राजनीति राज्य

द्वीपवासियों के लिए रेपिड एंटीजन टेस्ट निःशुल्क कराने का निर्देश देने का अनुरोध

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय बैरागी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर द्वीपों के नाईयों को कुछ वित्तीय सहयोग देने का अनुरोध किया है। अपने पत्र में इन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पांच महीने तक इनकी दुकानें बंद रहने के कारण कारोबार पर बुरा असर पड़ा। पार्टी की ओर से जरूरतमंदों को समय-समय पर सहायता पहुंचाई जा रही है। ऐसी स्थिति में यदि बारबर्स को भी प्रति परिवार की दर से तीन हजार रूप की अनुग्रह राशि प्रदान करने से इनके परिवार को सहयोग मिलेगा। एक अन्य पत्र
में श्री बैरागी ने उपराज्यपाल और प्रशासन के अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर द्वीपवासियों के लिए रेपिड एंटीजन टेस्ट निःशुल्क कराने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है। श्री बैरागी ने कहा कि शहीद-स्वराज द्वीप जैसे क्षेत्रों से प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों पर परीक्षण के लिए पांच सौ रूपए देना उन पर अतिरिक्त बोझ बनता है। इसके अलावा एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों को परेशानियां होती हैं। श्री बैरागी ने प्रशासन से इस मामले में गौर करने का अनुरोध किया।

Related posts

केज कल्चर से स्थानीय लोगों को रोजगार की दिशा में और बढ़ावा: चांडिल

आजाद ख़बर

संथाली टोला के दो आदिवासी मजदूरों की केरल में हत्या: झारखंड

आजाद ख़बर

उत्तर प्रदेश में पिछले छत्तीस घण्टों के दौरान कोरोना संक्रमण के दो हजार बावन नये मामले

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक