40.1 C
New Delhi
May 6, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

हाथीयों के झुंड से परेशान किसान,नाकाम प्रशासन

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

सरायकेला- खरसवां जिला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र का सापारूम गांव में सोमवार कि पहली सुबह करीब 2 बजे हाथीयो ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों के अनुसार 8 हाथीयो का झुंड सापारूम जंगल से निकलकर खेतों मे लगे बीम, मुली एवं खेतों में रखे कटे धानों को रौंदकर नष्ट कर दिया । वहीं हाथीयो ने शिबु तंतुबाई, अपमान, सष्ठी, मंगल, सुनील तंतुबाई, रामकृष्ण सिंह मुण्डा, महेन्द्र नाथ महतो का खेतों मे धान व फसलों को नष्ट कर दिया। लगातार हाथीयो के उत्पात से पुरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल है। लोग शाम होते ही घरों मे घुंस जाते हैं। सापारूम गांव मे करीब एक महिने पूर्व सुकराम तंतुबाई को हाथीयो ने पटक कर जान से मार दिया था, जिससे लोग हाथीयो से काफी भयभीत है । वैसे हाथी भगाने का दस्ता भी क्षेत्र मे सक्रिय है, मगर हाथीयो को क्षेत्र से भगाने एवं जानमाल कि सुरक्षा देने मे प्रशासन नाकाम साबित हो रही है। ग्रामीणों ने हाथीयो को क्षेत्र से भगाने व मुआवजा देने का मांग वन विभाग से किया है।

Related posts

तीरंदाजी शिविर का हुआ समापन,अब खेलेंगे राज्य स्तर में तीरंदाज

आजाद ख़बर

चांडिल में 22 लाख की लागत से बनी तसर बुनाई भवन का सीईओ ने किया उदघाटन

आजाद ख़बर

चांडिल डैम स्थित शीश महल में भाजपा का मंडल प्रशिक्षण शिविर में सांसद संजय सेठ ने कार्यक्रताओ को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक