16.1 C
New Delhi
November 22, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य स्‍वास्‍थ्‍य

ग्रामीणों के सवाल पर निरुत्तर हुए स्वास्थ्य मंत्री, कोरा आश्वासन देकर चलते बने मंत्री बन्ना गुप्ता

जगन्नाथ चटर्जी (संवाददाता चांडिल)

“चांडिल में करोड़ की लागत से बने अधूरे अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य मंत्री ने नहीं ली कोई सुध”

चांडिल:  स्वास्थ्य मंत्री के चौका आगमन पर क्षेत्र के लोगो को उम्मीद थी कि काफी समय बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के चौका पहुंचने पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा का सौगात मिलेगा। परंतु हर बार की तरह इस बार भी क्षेत्र की जनता को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनता को सिर्फ अस्वाशन देकर ही रांची चलते बने। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री से जनता ने स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के सवालों का बौछार करते रहे और मंत्री जी स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने की आश्वासन जनता को देते रहे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को चौका पहुँचे। जहाँ उन्होंने चौका एवं उरमाल में निजी नर्सिंग होम का उदघाटन किया। बन्ना गुप्ता चौलीवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवा की बदतर स्थिति, अस्पताल के जर्जर भवन एवं डॉक्टरों के हमेशा नदारद रहने की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से किया, तथा गायब रहने वाले डॉक्टरो के खिलाफ कड़ी करवाई करने की भी मांग कीया। मंत्री ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा में सुधार तथा बेहतर सुविधा बहाल करने का अस्वाशन दिया। सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने चौलीबासा स्थित प्रसव गृह का भी जानकारी लीया। इस मौके पर ईचागढ़ के झामुमो विधायक सविता महतो, काबलु महतो, चारु किस्कू, तरुण दे और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

चांडिल अनुमंडल का 18 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मना

ज़मीर आज़ाद

बंगालीबासा में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया

रिविएरा कंस्ट्रक्शन कंपनी की जांच करने पहुंचे चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक