30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्यविवाद

महिला को घर से निकाला और निर्वस्त्र कर पीटा: झारखंड

जगन्नाथ चटर्जी (संवाददाता चांडिल)

चांडिल: चांडिल के चौका थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक गांव से 34 वर्षीय आंगनवाड़ी सेविका महिला को दबंगों ने घर से बाहर बुलाकर घसीटते हुए कुछ दूर ले गई जहां मौजूद 10 से 12 लोगों ने पीड़ित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा और खुले आसमान के नीचे ठंड में बंधक बनाकर रख कर छोड़ दिया।
मंगलवार के तड़के एक महिला किसी तरह से उसे रस्सी खोलकर उसे घर ले गई जहां से निर्वस्त्र का शिकार पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ खूंटी जिला स्थित अपने मायके पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार महिला को घर से बुलाने में तीन महिलाएं थी, जिनमें से एक वार्ड मेंबर बताया जा रहा है। पीड़िता के दो बेटे हैं बड़े बेटे 17 वर्षीय जो अपने खूंटी स्थित ननिहाल में रहता है और आंगनबाड़ी सेविका 12 वर्षीय छोटा बेटा उसके साथ रहता था। घटना की रात वह छोटे बेटे के साथ थी। इसी दौरान सोमवार की रात ओलिव कुसुम टोपनो, वार्ड मेंबर, सिसिला पूर्ति और अंजिला टोपनो आई और घर से बुलाकर तीनों ने घसीटते हुए बाहर ले गई। जहां 10 से 12 लोग मौजूद थे। पीड़िता का एमजीएम में इलाज चल रहा है।

Related posts

नागालैंड: 43-तापी विधानसभा विधान सीट के लिए उपचुनाव 7 नवंबर को

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल अपने आवास में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतें सुनीं

आजाद ख़बर

बोलेरो गाड़ी से पूलिस ने किये लगभग 20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त: कोल्हान

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक