जगन्नाथ चटर्जी (संवाददाता चांडिल)
चांडिल: किसानों का भारत बंद के साथ सियासत भी जारी है। हाइवे पर टायर जलाकर झामुमो विधायक सविता महतो ने खुली दुकानों को कराया बंद। नई कृषि कानून के खिलाफ मंगलवार को किसानों के समर्थन में आहूत भारत बंद का चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मिला जुला असर देखा गया। बंद के समर्थन में दुकानों को बंद कराने के लिए ईंचागढ़ के झामुमो विधायक सविता महतो अपने समर्थकों के साथ चांडिल गोलचक्कर पहुंची तथा गोलचक्कर में एनएच 33 पर टायर जलाकर विरोध दर्ज किया।
इस दौरान विधायक ने चांडिल मुख्य बाजार और डैम रोड में पैदल जुलूस निकाली तथा सभी खुली दुकानों को बंद कराया। हालांकि विधायक के जाते ही कुछ कुछ दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें फिर से खोल दिया। सुरक्षा को लेकर बाजार में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। इस मौके पर जिला पार्षद ओमप्रकाश लायक, चारु किस्कू, गुरुचरण किस्कू, पप्पू वर्मा, तरुण दे, शंकर लायक सहित झामुमो के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।