32.1 C
New Delhi
July 4, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत तथा एक घायल

जगन्नाथ चटर्जी (संवाददाता चांडिल)

चांडिल:  बुधवार को चौका थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत तथा एक घायल हो गया। रांची से जमशेदपुर की और जा रही तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना चौका थाना क्षेत्र की चौका मोड़ की है।

वही दूसरी घटना चौका थाना क्षेत्र के ही एनएच 33 स्थित काटिन मौड़ के पास एक अनियंत्रित कार ने बाईक सवार को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे बाईक सवार नारो गांव निवासी दामोदर ठाकुर के सिर एवं पैर में चोटें आई। घटना कि सूचना मिलने पर बजरंग दल के नयन सिंह अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल दामोदर ठाकुर को निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार करवाया। दुर्घटना के बाद कार वहां से भागने में सफल रहा।

Related posts

सरायकेला जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साहू ने किया चांडिल डैम में नौका विहार परिचालन की मांग, जिले के उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन

आजाद ख़बर

पॉश मशीन संचालन में हो रही नेटवर्क की समस्या, उपभोक्ता परेशान

भाईचारा,आनंद और प्रेम को बांटने का समय है क्रिसमस, फॉदर गेब्रियल बालमूचु

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक