24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
राज्य विवाद

जनसेवक-सह-पंचायत सचिव निलंबित और प्रखंड समन्वयक के वेतन वृद्धि पर रोक

झारखण्ड विधानसभा की सरकारी आवासन एवं आवास समिति ने लोहरदगा जिले का दौरा किया। अधिकारियों के साथ बैठक में समिति द्वारा लंबित आवासनों और जिले के सरकारी आवासों के निर्माण, मरम्मति और आवंटन संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। पलामू जिले में आवास योजना में अनियमितता को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने कड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने हैदरनगर के इमामनगर बरेवा पंचायत के स्वयंसेवक को
तत्काल कार्यमुक्त कर दिया है साथ ही भारोप की गंभीरता को देखते हुए जनसेवक-सह-पंचायत सचिव को निलंबित किया है और प्रखंड समन्वयक के वेतन वृद्धि पर रोक लगाई है। इनपर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ देने में अनियमितता बरतने और अयोग्य लाभुकों का चयन करते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने के आरोप है। इसके अलावा आयोग्य
लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिए जाने एवं इन योजनाओं पर भुगतान की गई पूरी राशि की
वसूली इमामनगर बरेवा के जनसेवक-सह-पंचायत सचिव, प्रखंड नाजिर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, हैदरनगर से 7
दिनों में करने का निदेश दिया गया है।

Related posts

महिला को घर से निकाल कर और निर्वस्त्र कर पीटानेे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आजाद ख़बर

हत्यारोपी के निशानदेही पर खेत के मेड़ में मिली 60 वर्षीय वृृद्ध की 12 दिन पुरानी सड़ी-गली लाश

आजाद ख़बर

पार्टी से नाखुश होकर कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा: पूर्वी सिंहभूम

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक