28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 58 वर्षीय बुजुर्ग भगता मांझी की मौत: चांडिल

जगन्नाथ चटर्जी (संवाददाता चांडिल)

चांडिल। सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चांडिल- कांड्रा सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से 58 वर्षिय बुजुर्ग भगता मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार की अहले सुबह की है। मृतक भगता मांझी किसी काम से रविवार की अहले सुबह घर से निकला था। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने उसकी शव को सड़क किनारे में देखा। घटना की सूचना मिलने के बाद चांडिल पुलिस चैनपुर गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम क़े लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद चैनपुर गांव में सन्नाटा पसर गया, मौत कि जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। करीब डेढ़ माह पूर्व ही मृतक के बेटे विशु मांझी की नहर में डूबने से मौत हो गई थी। डेढ़ माह के भीतर घर के दो लोगो की मौत होने से घर मे कमाने वाला कोई सदस्य नहीं रह गया है। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है। मुखिया ज्योतिलाल माहली ने चैनपुर गांव जाकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

Related posts

संजीव सरदार द्वारा पोटका में किया गया कंबल वितरण: पूर्वी सिंहभूम

आजाद ख़बर

सारसे – बुरू हातू चौक पर मूर्ति की स्थापना को लेकर भूमि पूजन किया गया

आजाद ख़बर

एनआईटी जमशेदपुर का दसवां दीक्षांत समारोह सेमिनार भवन में आयोजित

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक