फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड के पुरिसिली सामुदायिक भवन में अजित सिंह सरदार की अध्यक्षता में अध्यक्षता में ग्राम सभा सशक्तिकरण व ग्राम सभा को कानुनी तरीके से काम करने एवं ब्लॉक स्तरीय /जिला स्तरीय पदाधिकारी को ग्रामसभा का आस्तित्व की जानकारी देने को लेकर आपात बैठक हुआ।बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया।जिसमें पुरिसिली ग्राम सभा को रूढ़ी प्रथा स्वशासन व्यवस्था को सशक्त करने के लिये ग्रामसभा के क्रिया कलापों को पारम्परिक तरीके से किया जाने,जिसके तहत भारत का संविधान अनुच्छेद13(3)क के तहत विधि का बल प्राप्त कराया जा सके।पुरिसिली ग्रामसभा को कानुनी तरीके से संचालित करते हुये ग्रामसभा के आस्तित्व के बारे में ग्रामसभा अध्यक्ष एवं अन्य को जानकारी दिये जायेंगे ताकि संबंधित प्रशासनिक कार्यालय अधिकारी को भी ग्रामसभा को भी जानकारी हो सके।बैठक में जादु मार्डी, लालचंद प्रमाणिक,बोड़ो हेम्ब्रम,चुनुराम हाँसदा,मेनका देवी,रीता दास,आशा मांझी कुमारचंद मार्डी,अनुप महतो,भक्ति रंजन सिंह,हरि टुडू, एडवोकेट नायके हेम्ब्रम, करमचंद मार्डी, परशुराम मांझी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।