18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

हाथीयों का झुंड ने धान व फसलों को किया नष्ट

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल:  सरायकेला – खरसवां जिला के अन्तर्गत कुकङु प्रखंड क्षेत्र मे लगातार हाथीयों का उत्पात जारी है । शाम होते ही सपारूम ,सिरूम आदि जंगलों से हाथीयो का झुंड खेत खलीहानों मे आ धमकते हैं । वहीं हाथीयों का झुंड खलीहानों मे रखे धानों को एवं खेतों मे लगे सब्जीयों को चट जाते हैं वहीं फसलों को रौंद कर नष्ट भी कर देते हैं । वैसे बीती रात को दर्जनों हाथीयों का झुंड बेरासी सिरूम टोला आमटांढ मे भादरी महतो,अखिलेश्वर महतो,निपेन, लखीकांत महतो सहित दर्जनों किसानों के खेतों मे लगे गोभी, आलु, बैगन ,मिर्ची आदि सब्जी एवं खलीहानों मे रखे धानों को अपना निवाला बनाया। साथ ही रौंद कर नष्ट कर दिया।वैसे तो हाथी भगाने वाले दस्ता क्षेत्र मे कार्यरत है मगर हाथीयो को भगाने मे असफल साबित हो रहे हैं। किसानों ने वन विभाग से मुआवजा का मांग किया है ।

Related posts

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत कमिटियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संजीव सरदार की अध्यक्षता में आयोजित

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई

आजाद ख़बर

कांग्रेस प्रत्याशी नेपाल महतो के समर्थन में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे और झालदा में आयोजित सभा को संबोधित किया

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक