33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़पर्यावरणराज्य

पारकीडीह में मिला मृत नवजात हाथी बच्चा का शव

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: नीमडीह थाना क्षेत्र के चिगड़ा पाड़कीडीह में सोमवार की अहले सुबह को मृत जंगली हाथी का बच्चा का शव मिला,हाथी के मृत बच्चें के शव को देखने के लिए उमड़ा लोगो का भीड़ उमड़ा।ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड देर रात पहुंचा था।झुंड में एक गर्भवती मादा हथिनी भी था।रविवार की देर रात को हथिनी द्वारा नवजात हाथी बच्चे को जन्म देने की बात बताया जा रहा है।इस बड़ती कनकनी ठंड लगने से हाथी के बच्चे का मृत्यु होने का आशंका जताया जा रहा है।हालांकि सुबह को जब ग्रामीणों को नवजात हाथी मृत होने का खबर मिला,देखने के लिये लोगोंं का हुजूम उमड़ा।हालांकि मृत नवजात हाथी बच्चा की मृत्यु होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई है।

Related posts

घटिया निर्माण कर चलतें बने संवेदक पवन कुमार रुंगटा, एक साल के अंदर शौचालय व जलमीनार में लगा ताला

Zamir Azad

बिना बी.पी.एल. के भी सभी जरूरतमंदों को मिलेगी पेंसन: पूर्वी सिंहभूम

आजाद ख़बर

देश को अराजकता की ओर धकेल रही है कांग्रेस : संजय सेठ

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक