रवि कांत गोप (संवाददाता राजनगर)
राजनगर: इन दिनों राजनगर प्रखंड के जुमाल पंचायत अंतर्गत बड़ा कादल गांव में हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है जिससे ग्रामीण काफी भयभीत है ।बताया जा रहा है बड़ाकादल गांव में शाम होते ही हाथियों का झुंड जंगल की ओर से निकलते है और खेतों में रखी फसल को नष्ट कर देते हैं पिछले दिनों बड़ा कादल गांव के कई ग्रामीणों की खेतों में रखी फसल को हाथियों के झुंड ने बर्बाद कर दिया ।वहीं ग्रामीण कहते हैं कि वन विभाग की ओर से हाथियों एवं जंगली जानवरों से बचाव के लिए जितनी मात्रा में सुरक्षा सामग्री मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिल पाई है। कुछ कुछ लोगों को केवल पटाखा दिया गया है लेकिन टॉर्च लाइट नहीं मिली है वहीं ग्रामीण काफी भयभीत है कई लोग अपनी फसल की रखवाली के लिए पेड़ों पर घर बनाकर रह रहे हैं। वही जुमाल पंचायत की मुखिया शारोमनि बेसरा ने बताया कि वन विभाग की ओर से जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु केवल कुछ बारूद उपलब्ध कराया गया है टोर्च की व्यवस्था नहीं दी गई ।पंचायत की मुखिया और ग्रामीण भी सरकार से हाथियों द्वारा नष्ट हुए फसलों की मुआवजा की मांग कर रहें हैं।