33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

सबर जनजाति के बीच कंबल वितरण

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: बढ़ते हुए कड़ाके की ठंड को देखते हुए श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा गरीब असहाय व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।जिसकी शुरुआत नीमडीह प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तेंतलो के आदिम जनजाति सबर परिवार के बीच कम्बल वितरण किया गया,कला भवन के सचिव संजय चौधरी ने कहा कंबल वितरण कर श्री श्याम कला भवन चांडिल ने अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है, श्री चौधरी ने कहा की बढ़ते ठंड को देखते हुए हमारी संस्था श्री श्याम कला भवन चांडिल की ओर से आगे भी कंबल, धर्मकोट, टोपी, जैकेट ,सहित अन्य जरूरत के सामान गरीब गुरबा आदिवासी एवं असहाय लोगों के बीच वितरण किया जाएगा ,उन्होंने क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं से अपील करते हुए कह जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद करने आगे आना चाहिए। मौके पर उपाध्यक्ष राजीव साहू ,नंदलाल जालान, हरी सुल्तानिया मयंक रुंगटा पवन पसारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Related posts

ताला तोड़कर आभूषण एवं पैसे की चोरी: पोटका

आजाद ख़बर

गुँड़ी कुटा के साथ शुरू हुआ मकर पर्व

आजाद ख़बर

आसनबनी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक