रेल मंत्रालय ने रांची समेत राज्य के अन्य स्टेशन से खुलने वाली लगभग एक दर्जन से ज्यादा बंद पैसेंजर ट्रेनों के पुनः परिचालन की मंजूरी दे दी है। रांची रेल मंडल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार ने आज बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह से इन ट्रेनों के परिचालन के शुरू होने की उम्मीद है। जिन सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जायेगा उसमें टाटा-बरकाकाना, हटिया-खड़गपुर, बोकारो -रांची, हटिया-राउरकेला, हटिया -टाटा सवारी गाड़ी, बोकारो-आसनसोल मेमू, रांची- आसनसोल मेमू, टाटा-हटिया मेमू, रांची-टोरी-रांची मेमू, रांची -लोहरदगा मेमू, बोकारो-आद्रा मेमू और खड़गपुर-रांची मेमू आदि गाड़ी शामिल है।
Related posts
Click to comment