फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल: विधायक सविता महतो ने चक्रधरपुर के रेलवे डीआरएम को पत्र लिखकर चाण्डिल रेलवे फाटक संख्या केएस 8 को यथावत् सुचारू रूप से रखने एवं अंडरपास के निर्माण कराने का मांग किया है। विधायक ने पत्र में कहा है कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत चाण्डिल पंचायत के कदमडीह रेलवे फाटक संख्या के. एस.8 को रेलवे बाईपास निर्माण के पश्चात् बंद करने की प्रकिया शुरू की गई है। जिससे क्षेत्र के व्यवसायियों तथा दुकानदारों सहित ग्रामीणों को अपने रोजगार एवं व्यवसाय पर होने वाले दुशःपरिणाम के प्रति भय का माहौल है। उन्होंने कहा है कि रेलवे फाटक संख्या केएस8 के बीच सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल, मंदिर, मस्जिद, कब्रिस्तान, नर्सिग होम एवं कदमडीह, सिकली, उगडीह और बुरुडूंगरी में एक बड़ी आवादी निवास करती है, जिसके आवागमन का एकमात्र रास्ता यही दो रेलवे फाटकों के बीच से गुजराती है। रेलवे फाटक बंद हो जाने से व्यवसायियों एवं दुकानदारों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। विधायक ने डीआरएम से आम लोगों की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुये सहानुभूति पूर्वक विचार कर रेलवे फाटक संख्या केएस8 को यथावत् चालू रखने एवं उक्त स्थान पर अंडरपास के निर्माण करने की मांग किया है।
यह भी पढ़ें
पर्यावरण प्रदूषण एवं नियंत्रण चैयरमैन सविता महतो ने की बैठक
चाण्डिल: झारखंड विधानसभा रांची स्थित प्रदूषण एवं पर्यावरण नियंत्रण समिति के सभापति सह विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में राज्य में बढ़ते प्रदूषण प्रभाव व नियंत्रण पर विचार विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गये। बैठक में समिति के सदस्य विधायक बंधु तिर्की, जिग्गा सोरोंग होरो, संजीव सरदार आदि उपस्थित उपस्थित हुए।