30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

पुआल में आग लग जाने से गढ़ा काठी जलकर खाक

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड के टंगरा इन पंचायत की टेंगरा इन गांव में किसान उज्जवल कुमार मंडल के गड़ा काटी गाद पुआल में आग लग जाने से गढ़ा कटी जलकर खाक हो गई ग्रामीण द्वारा साहस का परिचय देते हुए बगल में स्थित किसान उज्जवल कुमार के घर को आग की चपेट में आने से बचा लिया गिया।

आपको बता दें कि पोटका प्रखंड अंतर्गत टेंगराइन पंचायत के टेंगरा इन गांव में किसान उज्जवल कुमार मंडल के घर के 8 से 10 फीट दूरी में रखा हुआ पुआल गाद में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से 230 गढ़ा काठी गाद जलकर खाक हो गई वही गांव के ग्रामीणों द्वारा अपना साहस का परिचय देते हुए गड़ा काटी पुआल गाद से 8 से 10 फुट दूरी मैं किसान उज्जवल कुमार मंडल के घर को आंख के चपेट में आने से बचा लिया गया अन्यथा बड़ी हादसा होते होते बच गई वह इसकी सूचना पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव कुमार के विभागीय प्रतिनिधि पलटू मंडल के माध्यम एक सूचना मोबाइल व्हाट्सएप में लिखकर पोटका अंचल अधिकारी बालेश्वर राम मोबाइल में भेज कर किसान उज्जल मंडल की क्षतिपूर्ति की मांग की गई है।

Related posts

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू

आजाद ख़बर

हाथियों के भय से जी रहे है ग्रामीण:गोरा सिंह मुंडा

आजाद ख़बर

विधायक ने ग्रामीणों के बीच ईचागढ़ के नदीसाय में किया कंबल वितरण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक