27.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

श्रीमती मंडल के प्रयाश से सुकुर मोनी लोहार को प्रधानमंत्री आवास का प्रथम क़िस्त प्राप्त हुआ

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड के तेंतला पंचायत की काउराडीह गांव निवासी दिनेश लोहार का बीते जून माह की आंधी तूफान में घर ध्वस कर जमीनदोज हो गया था तथा छोटा छोटा वाल बच्चा परिवार को लेकर उनके पास शर ढकने की भी कंही जगह नहीं थी तत्कालीन बी.डी.ओ कपिल कुमार द्वारा उनके परिवार को गांव के स्कूल में आश्रय दिया गया था तथा बहत जल्द आवास उपलब्ध करवाने की बात कही गयी थीं, काफी तकलीफों के साथ इनका समय बीतता गया, इसी बिच इनका एक दिव्यांग बहन की भी मृत्यु हो गयी।

काफी दिनों बाद इनका आवास की स्वीकृति मिली, – बावजूद उसकी तकनिकी कारणों से उनकी राशि नहीं आ पा रही थी – इसकी सुचना जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल को मिली उनके निदेश पर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल द्वारा पी. एम. आवास के प्रखंड समन्वयक – तापस त्रिपाठी से उक्त बिषय पर बात कर अविलम्ब पेमेंट भुगतान करने की आग्रह किये वही जिप सदस्या श्रीमती मंडल के प्रयाश से सुकुर मोनी लोहार को ( लाभुक – दिनेश लोहार के पत्नी ) को प्रधानमंत्री आवास का प्रथम क़िस्त प्राप्त हुआ।

आवास हीन लोहार परिवार आवास निर्माण की प्रथम क़िस्त पाकर काफी खुश होकर अपने कार्यारम्भ से पूर्व गांव के पुजारी (लाया) गुरु चरण सरदार को देकर भूमि पूजन करवाये उनके ही बुलावे पर पंचायत के मुखिया दीपान्तरी सरदार,पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल,वार्ड सदस्य गुरु चरण सिंह,सुकरा सरदार, अर्धेन्दु गोप, तापस कुमार गोप, लाल सरदार, लिलिपुट सरदार, इंद्र सरदार, मोतीलाल सरदार तथा सुकूरमोनी सरदार आदि उपस्थित थे।

Related posts

मझगाँव प्रखण्ड में शौचालय को लेकर की गई बैठक: कोल्हान

आजाद ख़बर

अनियंत्रित होकर ट्रेलर गाड़ी दुकानों को तोड़ते हुए जा घुसी: पोटका

आजाद ख़बर

कांग्रेस कमेटी द्वारा पोटका प्रखंड परिसर में जन सहायता शिविर लगाया गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक