फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के ताज नगर बंधुघोड़ा कपाली में मंगलवार को मदर टेरेसा इन्टरनेशनल फाउंडेशन की और से निशुल्क आंख जाँच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में जाँच के दौरान कुल 150 लोगों को जिस में मोतियाबिंद का मरीज पाया गया ।एवं इनमें से 12 लोगों का निशुल्क ऑपरेशन ब्रह्मानंद अस्पताल में होगा।मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सनासूल हक उर्फ लाल भाई.जिला उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद मो इनामुल हक.जिला उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद संतोष कुमार महतो,जनरल सेक्रेटरी सारिक अनवर.अली असगर,मो शराब,मुन्ना भाई, महमूद भाई.इरफान भाई ,इन सभी के प्रयास से ताजनगर में निशुल्क आँख जाँच कैंप लगवाया गया। इस शिविर में फाउंडर मेम्बर मोहम्मद परवेज,झारखंड स्टेट चेयरमैन रेयाज खान,नेशनल चेयरमैन रविंदर सिंह,अनवारूल हक,कमर सुल्ताना आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।