30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़दुर्घटना

चांडिल के गांगुडीह में दो बाइक की सीधी टक्कर में चार घायल

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र के डैम रोड स्थित गांगुडीह के समीप दो मोटर साइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार चार युवक घायल हो गया। जिसमें से दो लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार दो युवक बाइक के साथ करीब 30 फीट गढ्ढे में जा गिरा। घायलों में चौका के हेसाकोचा के राम मुंडा और मिखाईल बड़ाउध, तथा आदित्यपुर के राहुल मिश्रा तथा बृजेश मिश्रा शामिल है। इन सभी घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से 108 एम्बुलेंश से चांडिल अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल मिश्रा तथा बृजेश मिश्रा को एमजीएम रेफर कर दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहुल और बृजेश मिश्रा काफी तेज गति से बाइक चला रहा था।

Related posts

झरने के पानी का इस्तेमाल कर आत्म निर्भर हो रहे किसान

आजाद ख़बर

सैकड़ों लोगों द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया: पोटका

आजाद ख़बर

हाथी द्वारा मारे गए वृद्धा के परिजनों को रीना महतो ने पहुंचाया आर्थिक मदद

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक