18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ धर्म

तलाई पहाड़ में मकर संक्रांति के दूसरे दिन मां ठाकुरानी की पूजा शांतिपूर्ण संपन्न

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिम सिंहभूम सीमा पर स्थित तलाई पहाड़ नाम का एक बड़ा पहाड़ जहां हैसोल डांगर डिय पाटा हैसल सीजू लता गांव के लोग द्वारा तलाई पहाड़ में मा ठाकुरानी की पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई वहीं सबसे पहले राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल स्थित मां ठाकुरानी की मंदिर में पूजा अर्चना की गई, मंदिर में पूजा होने के बाद ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सभी ग्रामवासी जिले के सीमा पर स्थित तलाई पहाड़ के ऊपर चढ़कर पूजा अर्चना की।वहीं यह पूजा राजनगर ,पोटका एवं कोवली थाना प्रशासन की कड़ी व्यवस्था एवं निगरानी में संपन्न हुई।

आपको बता दें कि 2 वर्ष पहले इस तलाई पहाड़ी के पूजा स्थल में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा दो समुदायों के बीच शांति भंग करने की कोशिश की गई थी।जिससे दोनों समुदायों में विवाद की स्तिथि उत्पन्न हो गई थी। लेकिन सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रशासन के द्वारा तत्परता और बुद्धिमता से दोनों समुदायों के बीच शांति समझौता कर मामले को शांत किया गया था। जिसके बाद से दोनों समुदाय में आपसी प्रेम और भाईचारा आज भी कायम है।प्रशासन भी शांति पूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पूजा के दो दिन पहले से इलाके में निगरानी रखी थी।वहीं इस पूजा को शांतिपूर्ण व्यवस्था में सम्पन्न कराने में राजनगर ,पोटका और कोवली थाना प्रशासन सरहनीय योगदान रहा जिनकी उपस्थिति में पूजा मां ठाकुरानी की पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

Related posts

विधायक सविता महतो कराया 1 लाख 19 हजार का बिल माफ

गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क मेघा चिकित्सा शिविर का आयोजन

आजाद ख़बर

विश्व सनातन महासंघ द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक