न्यूज़ डेस्क दिल्ली
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि मताधिकार कोई साधारण अधिकार नहीं है। उन्होंने देशवासियों से इस कीमती अधिकार का सम्मान करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम तौर से लोग उन उपलब्धियों का मूल्य नहीं समझते जो उन्हें आसानी से मिल जाती है। श्री कोविंद ने कहा कि इसके लिए हम देश के संविधान के निर्माताओं के ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान ही
पिछले वर्ष बिहार, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में चुनाव का सफलतापूर्ण संचालन भारतीय लोकतंत्र का शानदान उदाहरण है। श्री कोविंद ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में भारत विश्व के आदर्श लोकतंत्र के रूप में उभरा है और इस उपलब्धि के लिए निर्वाचन आयोग के साथ ही देश के नागरिकों का भी बहुमूल्य योगदान है। इस मौके पर निर्वाचन आयोग के वैब रेडियो-हैलो वोटर्स की शुरूआत की गई। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय है-अपने मतदाताओं को सशक्त, जागरूक, सुरक्षित और जानकार बनाना।