26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़धर्म

आदिवासी सेंगेल अभियान ने किया रेल रोड चक्का जाम

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

रेल रोड चक्का जाम रहा असरदार

चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चाण्डिल में रविवार को आदिवासी सेंगेल अभियान के करीब दो हजार कार्यकर्ताओं ने पूर्व़ घोषित कार्यक्रम के तहत व विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आहुत रेल रोड चक्का जाम के तहत रेलवे ट्रैक पर रविवार को प्रदर्शन किया।जिससे रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी घंटो खड़ा रहा।

वर्ष 2021के जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने की माँग को लेकर सेंगेल अभियान के जिला संयोजक कालीपदो टुडू के नेतृत्व में करीब दो हजार कार्यकर्ताओं ने सरायकेला जिला के चाण्डिल रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया।सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने अपनी माँगों को लेकर हुँकार भरी, तथा रेल रोड चक्का जाम चाण्डिल में असरदार रहा।रेल रोड चक्का जाम में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।इधर आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने टाटा राँची एन.एच.33 सड़क पर भी करीब डेढ़ घंटा तक जाम रखा।जिससे एन.एच.32 व 33पर आवागमन पुरी तरह बाधित रहा।मौके पर जिला संयोजक कालीपदो टुडू, चाण्डिल प्रखंड संयोजक देवनाथ हेम्ब्रम,कालीपदो मुर्मू,दुबराज मार्डी,देबेन बेसरा,जगन्नाथ किस्कू,लोचन मार्डी,सहित काफी संख्या में सेंगेल अभियान के पुरूष व महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

26 वर्षीय युवक का चांडिल और चौका पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से नदी से निकाली शव

आजाद ख़बर

कांड्रा निवासी भावतोष शर्मा की पत्थर से कुचकर हत्या

आजाद ख़बर

पीने के पानी के लिए तरस गए पुतकरसाई के ग्रामीण:झारखंड

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक