25.1 C
New Delhi
November 25, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

वाहन चेकिंग अभियान में 6 वाहनों के कटे 55000/- रुपये काचालान

रेहान अख्तर (ब्यूरो चीफ)

मझगाँव: जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की ने बुधवार को मझगाँव थाना के पड़सा व बेनीसागर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट और मास्क के चलने वाले 6 छोटे और बड़े वाहनों को जब्त करते हुए कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा गया।डीटीओ अजय कुमार तिर्की ने बताया कि जांच के दौरान बिना लाइसेंस और कागजात के साथ बिना मास्क के चलने वाला और यातायात नियम के उल्लंघन करने वाले 06 वाहनों को जब्त किया गया। जब्त किए गए सभी 06 वाहनों का 55000/- रुपये का चालान काटा गया।

डीटीओ के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान काफी संख्या में वाहनों को पकड़ा गया। वाहन पकड़ने के बाद वाहनों की जांच पड़ताल कर वैसे वाहन मालिक जो यातायात के नियम के उल्लंघन कर रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा गया। डीटीओ ने बताया कि वाहन जांच लगातार किए जाएंगे। यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले के साथ-साथ बिना मास्क और हेलमेट के चलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। जांच अभियान के दौरान रोड़ सेफ्टी टेक्निकल ऑफिसर आनन्द आर्य,कम्पयुटर कमल किशोर के साथ-साथ थाना के ए.एस.आई रामानुज पाठक व पुलिसकर्मी शामिल थे।

Related posts

परम्परा या रूड़ीवादी, बेटा का रचाया कुतीया से शादी

आजाद ख़बर

चांडिल में पत्थर खदान में मिली अधेड़ का शव, पुलिस छानबीन में जुटी

ज़मीर आज़ाद

अपराधकर्मी मनोज सरकार गिरोह के 10 सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेज गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक