रेहान अख्तर (ब्यूरो चीफ)
मझगाँव: मझगाँव प्रखण्ड क्षेत्र में बिजली कंपनी के तहत वितरण सब डिवीजन में काम कर रहे ठेका श्रमिकों को ठेकेदारों ने छः माह से वेतन का भुगतान नहीं किया है। ठेका श्रमिकोंं का कहना है कि बिजली कंपनी में काम कर रहे ठेकेदारों ने पिछले छः माह से कुशल व अर्धकुशल श्रमिकों को वेतन नहीं बांटा है। ठेकेदारों से वेतन की मांग करने पर वे एक-दो दिन में बैंक खाते में वेतन ट्रांसफर होने का आश्वासन देते हैं। ठेकेदार का कहना है कि कंपनी के नियमाें के अनुसार वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन सभी कर्मचारियों को 50 फीसदी नकद राशि वापस करना होगी।
राशि वापस करने से इंकार करने पर कर्मचारियों को काम से हटाने की चेतावनी दी गई है। श्रमिकों कहना था कि छः-छः माह से वेतन नहीं मिलने के कारण भूखों मरने कि स्थिति उत्पन्न हो गई है । अब दुकानदारों ने राशन उधारी देना बन्द कर दिया है । परिवार को कैसे सम्भालें समझ में नहीं आ रहा है । सरकार को पहल कर हमारी समस्या का जल्द से जल्द हल करना चाहिए ।