फणीभूषण टुडू (संवाददाता चाण्डिल)
चाण्डिल: शनिवार को ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ सतेंद्र महतो की अध्यक्षता में “जल जीवन मिशन” के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल जीवन मिशन से जुड़े कई विषयों पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ सतेंद्र महतो ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक प्रखंड के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराया जाएगा। जल जीवन मिशन उद्देश्य ही समुदाय द्वारा, समुदाय के लिए, समुदाय तक पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।
यह महत्वाकांक्षी अभियान ग्राम पंचायत, ग्राम जल सहिया सहित आम लोगों के सहयोग के बगैर सफल नहीं हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि योजना के संचालन और रखरखाव के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित कराना समुदाय की जिम्मेदारी होती है। जल संरक्षण के प्रति सजग होना एवं जल स्रोतों के आसपास की सफाई रखना पंचायत के समुदाय को सुनिश्चित करना होगा और जल जीवन मिशन योजना के संदेश को गांव में जन-जन तक पहुंचाना होगा। इस कार्यशाला में पेयजल विभाग के सहायक अभियंता सुमित कुमार, कनीय अभियंता रामनरेश पासवान, ईचागढ़ प्रखंड प्रमुख अलोमनी देवी, जिला समन्वयक श्याम चरण प्रामाणिक, मुखिया निताई उराँव,फुलमुनी मांझी,सोशल मोबलाईजर सुनील कुमार बेसरा आदि शामिल थे।