16.1 C
New Delhi
November 22, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

एआईएसडीओ ने प्राचार्य को महाविद्यालय से जुड़े नौ सूत्री समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल-एआईडीएसओ छात्र संगठन ने महाविद्यालय कमिटी की ओर से नए प्राचार्य डॉ.डी.के पाण्डेय का स्वागत किया। एवं भगवान बिरसा मुंडा का जीवनी एवं संघर्ष किताब “उल्गुलान”देकर स्वागत किया। महाविद्यालय से संबंधित समस्या एवम विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया।

छात्र संगठन एआईएसडीओ ने माँग पत्र के माध्यम से सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल में पीजी स्तर के सभी विषयों की पढ़ाई चालु करने, गेस्ट फैकेल्टी के तहत महाविद्यालय स्तर पर सभी विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति करने, लाइब्रेरी में सिलेबस आधारित किताब उपलब्ध करने, प्रयोगशाला में प्रायोगिक सामग्री समुचित व्यवस्था करने, गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारी की कमी को दूर करने, परीक्षा से पूर्व सभी विषयों में पढ़ाई ऑनलाइन या ऑफलाइन पूरी करने, सभी छात्र छात्राओं के लिए डिजिटल परिचय पत्र अनिवार्य रूप से लागु करने, कॉलेज कैंपस के अंदर बिना अनुमति के अड्डा बाजी नहीं करने , महाविद्यालय परिसर में पेयजल की व्यवस्था व सभी शौचालय नियमित रूप से खुला रखने आदि माँग पत्र सौंपा। मौके पर सचिव विष्णु पद महतो, अध्यक्ष विजय वर्मा, शिवनाथ महतो, युधिष्ठिर प्रामाणिक, संजय, बिमल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Related posts

विधायक के प्रयास से हुआ 32 चापाकलो का मरम्मत

वृद्धा की हुई मौत ग्रामीणों ने सामूहिक चंदा इकट्ठा कर किया अंतिम संस्कार

आजाद ख़बर

प्रतिमा रानी मंडल द्वारा संचालित “नि:शक्त सेवा” कार्यक्रम लॉक डाउन के बाद फिर से शुरू

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक